सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अनलॉक- 4 में आज से मिलेंगी ये रियायतें, पर्यटकों के लिए खुल जाएगा ताजमहल

  अनलॉक- 4 में 7 सितंबर से जहां मेट्रो सेवा शुरू होने की छूट मिली थी तो वहीं अब आज से कुछ और रियायतें मिलने जा रही हैं. देश के कुछ राज्यों में जहां आज से स्कुल-कॉलेज खुलने जा रहे हैं तो वहीं 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनें भी रेल यात्रियों की सुविधा के लिए पटरियों पर दौड़ना शुरू करने जा रही हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश तेजी से अनलॉक मोड में जा रहा है. फिलहाल अनलॉक- 4 चल रहा है. जिसके तहत तमाम तरह की गतिविधियों की छूट दे दी गई है. अनलॉक- 4 भी कई चरणों का रहा. एक सितंबर से लागू हुए अनलॉक- 4 में 7 सितंबर से जहां मेट्रो सेवा शुरू होने की छूट मिली थी तो वहीं अब आज से कुछ और रियायतें मिलने जा रही हैं. देश के कुछ राज्यों में जहां आज से स्कुल-कॉलेज खुलने जा रहे हैं तो वहीं 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनें भी रेल यात्रियों की सुविधा के लिए पटरियों पर दौड़ना शुरू करने जा रही हैं. इसी के साथ ही सबसे बड़ी राहत उन लोगों को मिलने वाली है जिसके यहां कोई कार्यक्रम आयोजित होने वाला होगा क्योंकि आज से तमाम तरह के कार्यक्रमों में लोगों के शामिल होने की सीमा बढ़ाकर 100 कर दी गई है. अब इन कार्यक्रमों में भाग ले सके
हाल की पोस्ट

Rhea Chakraborty गिरफ्तार, ड्रग्स के मामले में तीन दिन की पूछताछ के बाद NCB ने किया अरेस्ट

  रिया को गिरफ्तार करने से उनका मेडिकल टेस्ट और कोरोना टेस्ट कराया गया जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी कर ली गई है. बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को NCB ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स लेने समेत तमाम गंभीर आरोप थे जिस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उनसे लगातार पूछताछ कर रहा था. रिया को गिरफ्तार करने के बाद अब उनका मेडिकल टेस्ट और कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. रिया आज जब पूछताछ के लिए आई थीं तो उसके कुछ ही घंटे बाद उनकी पर्सनल गाड़ी को वापस भेज दिया गया था जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे कि आज रिया की गिरफ्तारी हो सकती है. NCB ने पहले दिन रिया चक्रवर्ती से पहले दिन तकरीबन 6 घंटे तक तक पूछताछ की थी. दूसरे दिन रिया से करीब 8 घंटे तक पूछताछ चली और फिर आज तीसरे दिन 3 घंटे तक चली पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती को NCB ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में ये अब तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी है. हालांकि ये गिरफ्तारी ड्रग पैडलिंग मामले में है. जहां तक सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजह की बात है तो वो सवाल अब तक जैसे का तैसा खड़ा हुआ है.

PM मोदी की पर्सनल वेबसाइट का टि्वटर अकाउंट हैक, हैकर ने बिटक्वॉइन की मांग की

  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट का टि्वटर अकाउंट हैक हो गया है. हैकर ने कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए डोनेशन में बिटक्वॉइन की मांग की. हालांकि तुरंत बाद में बोगस ट्वीट्स डिलीट कर दिए गए.  स्टोरी हाइलाइट्स बाद में बोगस ट्वीट्स डिलीट किए गए हैकर ने ट्वीट में बिटक्वॉइन की मांग की हैकर ने अपने ग्रुप का नाम जॉन विक बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट का टि्वटर अकाउंट हैक हो गया है. हैकर ने कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए डोनेशन में बिटक्वॉइन की मांग की. हालांकि तुरंत बाद में बोगस ट्वीट्स डिलीट कर दिए गए.  प्रधानमंत्री की पर्सनल वेबसाइट के टि्वटर अकाउंट पर क्रिप्टो करेंसी से जुड़े ट्वीट किए गए. टि्वटर अकाउंट पर एक मैसेज में लिखा गया, मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि कोविड-19 के लिए बनाए गए पीएम मोदी रिलीफ फंड में डोनेट करें.

मोदी सरकार के लिए गुड न्यूज, GII रैंकिंग में पहली बार भारत टॉप-50 में

  वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गनाइजेशन (WIPO) हर साल ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (GII) रैंकिंग जारी करता है. इस ग्लोबल इंडेक्स में भारत की स्थिति पिछले पांच वर्षों में लगातार बेहतर हुई है. इस साल भारत में लंबी छलांग के बाद टॉप-50 में अपनी जगह बना ली है. GII 2020 में भारत को 4 स्थान का फायदा हुआ है. अब भारत वैश्विक स्तर पर 48वें नंबर पर आ गया है. पिछले साल इस इंडेक्स में भारत 52वें स्थान पर था. कोरोना संकट के बीच भारत के लिए ये बेहद अच्छी खबर है, चीन इस लिस्ट में 14वें नंबर पर है. इस सूची की टॉप-5 में स्विट्जरलैंड, स्वीडन, यू.एस, यू.के. और नीदरलैंड है. जबकि भारत, चीन, फिलीपींस, और वियतनाम ने लगातार बेहतर इनोवेशन की वजह से अपनी पॉजीशन को और बेहतर किया है. GII रैंकिंग में इन देशों को सबसे महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्था के तौर पर दिखाया गया है. इस इंडेक्स में भारत को पिछले 5 वर्षों में लगातार सफलता मिली है, 2015 में भारत ग्लोबल इंडेक्स में 81वें नंबर पर था. उसके बाद 2016 में 66वें पर पहुंचा, 2017 में 60वें पहुंचा, 2018 में 57वें पायदान और 2019 में 52वें स्थान पर था. दिलचस्प बात यह है कि मध्य और द

अंतरिक्ष में मौजूद था सूरज का जुड़वा भाई, वैज्ञानिकों ने जताया अंदेशा

  अंतरिक्ष में कभी सूरज का जुड़वा भाई भी था. जो अब बादल बनकर हमारे सौर मंडल को घेर चुका है. या फिर कहीं सुदूर अंतरिक्ष में घूम रहा है. इसका पता लगाने के लिए वैज्ञानिक चिली में एक नया टेलीस्कोप बना रहे हैं. इस टेलीस्कोप का नाम है लार्ज सिनोप्टिक सर्वे टेलीस्कोप (Large Synoptic Survey Telescope). यह अगले साल तक बनकर तैयार हो जाएगा. फिर सूरज को लेकर दी गई इन दो थ्योरी पर रिसर्च होगा.  वैसे आपको बता दें हमारे सौर मंडल को चारों तरफ से एक खास तरह के बादल ने घेर रखा है. इस बादल में कई अंतरिक्षीय कचरे भी हैं. इसे ऊर्ट क्लाउड (Oort Cloud) कहते हैं. माना जाता है कि यह बादल सूरज के जुड़वा भाई यानी सूरज जैसे दूसरे ग्रह के टूटने की वजह से अंतरिक्ष में फैल गया है.  हार्वर्ड के एस्ट्रोफिजिसिस्ट एवी लोएब और अमीर शिराज कहते हैं कि हमारे सौर मंडल के चारों तरफ और अंदर ऐसी कई वस्तुएं हैं जो सौर मंडल से मिलती नहीं है. ये बताता है कि कभी हमारे सौर मंडल में दो सूरज रहे होंगे. या यूं कहें कि हमारे सूरज का एक और जुड़वा भाई था. जो अब या तो बादल बन गया है या फिर अंतरिक्ष में कही दूर घूम रहा है.  एवी लोएब और अमीर

GDP में भारी गिरावट: अब क्या करना चाहिए शेयर बाजार निवेशकों को? जानें एक्सपर्ट की राय

  एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैसे तो जीडीपी के आंकड़ों का शेयर बाजार पर कोई खास असर नहीं होता, लेकिन अगले महीनों के लिए खासकर छोटे निवेशकों को बहुत सतर्क रहना चाहिए. शेयर बाजार की चाल पिछले कुछ महीनों में वैसे भी इकोनॉमी के विपरीत ही जाती दिख रही है.  स्टोरी हाइलाइट्स जीडीपी में भारी गिरावट के बावजूद शेयर बाजार में तेजी पिछले महीनों में शेयर बाजार पर जीडीपी कोई असर नहीं जानकार कहते हैं कि ऐसे बाजार में सतर्क रहने की जरूरत है सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में करीब 24 फीसदी की भारी गिरावट से शेयर बाजार के बहुत से निवेशक सहम गये हैं. हालांकि ये आंकड़ा आने के बाद भी शेयर बाजार की सेहत पर कोई खास असर नहीं हुआ है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैसे तो जीडीपी के आंकड़ों का शेयर बाजार पर कोई खास असर नहीं होता, लेकिन अगले महीनों के लिए खासकर छोटे निवेशकों को बहुत सतर्क रहना चाहिए.  शेयर बाजार की चाल इकोनॉमी के विपरीत रही है  शेयर बाजार की चाल पिछले कुछ महीनों में वैसे भी इकोनॉमी के विपरीत ही जाती दिख रही है. सरकार ने सोमवार को यह आंकड़ा जारी किया कि जून की तिमाही की जीडीपी में 23.9 फीसदी की भारी गिरावट आई है

आखिर चीन क्यों पड़ा है ब्लैक टॉप के पीछे, देखिए विशेष तस्वीरें...

  चीन ने लद्दाख के पैंगोंग लेक के आसपास से तीन दिन में तीन बार घुसपैठ करने की कोशिश की लेकिन हर बार उसे भारतीय सैनिकों के सामने दुम दबाकर भागना पड़ा. चीनी सैनिकों ने 29-20 अगस्त की रात, फिर 31 अगस्त की रात और 1 अगस्त को ब्रिगेडियर कमांडर स्तर की बात चल रही थी, तब घुसपैठ की कोशिश की. लेकिन हर बार उसे नाकामी हासिल हुई. इस बीच चीन का सबसे बड़ा फोकस है ब्लैक टॉप यानी काला टॉप. आइए आपको दिखाते हैं ब्लैक टॉप की एक्सक्लूसिव तस्वीरें.. चीन ने घुसपैठ की सबसे पहली कोशिश 29-30 अगस्त की रात में की. फिर 31 अगस्त की रात को चीन ने एक और कोशिश की. 29-30 की रात को चीन ने पैंगोंग इलाके के दक्षिणी क्षेत्र में आने की कोशिश की थी. 31 की रात को चीनी जवान ब्लैक टॉप के पास आना चाहते थे. जब चीनी जवान उस ओर बढ़े तो भारतीय जवानों ने उन्हें मेगाफोन पर ही चेतावनी दी. चीनी उल्टे पांव लौटे. 1 अगस्त को बातचीत के समय चुमार से घुसपैठ की कोशिश की गई और विफल रही.  सूत्रों की मानें, तो चीन की ओर से 7-8 बड़े वाहन भारतीय सीमा की ओर आने लगे, लेकिन चेपूज़ी कैंप के पास जहां भारतीय सेना के जवान पहले से मुस्तैद से उन्हें आगे ना