सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान : शेष रही बोर्ड परीक्षाओं के सम्बंध में प्रेस नोट* 👇👇

Rajasthan : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से बड़ी खबर* *10वीं और 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल किया जारी, 12वीं के पेपर 18 से 30 जून तक होंगे, 10वीं सामाजिक विज्ञान का पेपर 29 जून को होगा, 10वीं गणित का पेपर 30 जून को होगा* Time table:-

Google removes over 5 million reviews from Play Store to improve TikTok rating

TikTok’s user reviews have dropped on Play Store from 27 million users to 22 million users from last week HIGHLIGHTS Google has removed over 5 million user reviews from Playstore for TikTok in a week. The app was part of many controversies and as a result its ratings were falling fast. With Google removing user reviews, Tiktok’s ratings have slightly improved. The last few weeks have been a little harsh on TikTok, the Chinese the video-making app because of the number of controversies it has landed itself in. It was still the talk of the town but for all the wrong reasons. Hashtags pressing TikTok to be banned and India against TikTok started trending on Twitter. TikTok’s Play Store ranking fell too, from over 4 stars to 2 stars and then it further fell to 1.2 stars. TikTok rankings were at an all-time low until they recently started reviving bit by bit. In the latest development, the app’s ranking has reached 1.5 stars with 22 million user reviews. This could be the result of Google r

हुआ लॉकडाउन 4 का ऐलान// जाने किन किन चीजों को करने की मिली ह अनुमति इस लॉकडॉउन में

   देशभर में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, जानें क्या हैं नए नियम   देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन-4 में ज्यादातर अधिकार राज्यों को दिए गए हैं। केंद्रीय सूची में आने वाले विषयों पर केंद्र सरकार अलग से विस्तृत गाइडलाइन जारी करेगी। नैशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (एनडीएमए) ने इस बारे में ऑर्डर जारी किया। इसमें केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों तथा राज्य सरकारों को कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए उपाय करने को कहा गया है। देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है। एनडीएमए ने कोई नई गाइडलाइन जारी नहीं की है। उसका कहना है कि देश में लॉकडाउन के बारे में नेशनल एग्जिक्यूटिव कमेटी (एनईसी) ने आपदा प्रबंधन कानून, 2005 की धारा 10 (2) के तहत समय-समय पर ऑर्डर और स्पष्टीकरण जारी किए हैं। एनडीएमए ने अपने ऑर्डर में कहा है कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन के उपाय 31 मई तक जारी रहेंगे। आर्थिक गतिविधियों को खोलने के लिए एनईसी गाइडलाइंस में जरूरी बदलाव करेगी ताकि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों को

WhatsApp चैटबॉट से पाएं कोरोना वायरस से जुड़ी सही जानकारी, जानें तरीका

कोरोना वायरस के डर को कम करने के लिए WHO और भारत सरकार ने खास वॉट्सऐप चैटबॉट तैयार लॉन्च किया है। ये चैटबॉट कोरोना वायरस से जुड़ी सही जानकारी यूजर्स तक पहुंचाएगा। तो आइए जानते हैं इस चैटबॉट से कॉन्टैक्ट करने का आसान तरीका। दुनिया के कई देश इस वक्त  COVID-19  ( Coronavirus ) का कहर झेल रहे हैं। कोरोना वायरस जितना खतरनाक है, उतनी ही घातक इससे जुड़ी गलत जानकारियां हैं। वॉट्सऐप, फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर इसे लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। कुछ में इससे बचने के तरीके बताए जाते हैं, तो कुछ में इसके खतरे और लक्षण के बारे में बातें की जाती हैं। WHO  ने इसकी गंभीरता को समझते हुए एक वॉट्सऐप चैटबॉट शुरू किया है। इस चैटबॉट को कोरोना वायरस से जुड़ी सही जानकारियों को पाने के लिए किया जा सकता है। WHO के अलावा भारत सरकार ने भी अपना ऐसा ही एक वॉट्सऐप चैटबॉट लाइव किया है। तो आइए जानते हैं इन चैटबॉट्स से कॉन्टैक्ट करने का तरीका। WHO के चैटबॉट से संपर्क करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में '+41798931892' नंबर सेव करना है। इस नंबर को सेव करने के बाद आपको 'Hi' लि

जाने पीएम मोदी की कल के भाषण की सारी जानकारी- क्या आएगा लॉकडाउं 4?? किस किस को मिलेगा 20 लाख करोड़ रुपए का फायदा??

PM Narendra Modi Speech Today: पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में एक तरफ जहां 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया तो वहीं तरफ उन्होंने ये भी किया कि 18 मई के बाद भी लॉकडाउन जारी रहेगा।  पीएम मोदी ने कोरोना आपदा से निपटने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है, जो भारत की जीडीपी का 10 फीसदी है।पिछला और आज का पैैकेज का मिलाकर है यह राशि। पीएम ने कहा कि इस पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी बाद में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ये आर्थिक पैकेज देश के उस श्रमिक के लिए है, देश के उस किसान के लिए है जो हर स्थिति, हर मौसम में देशवासियों के लिए दिन रात परिश्रम कर रहा है। ये आर्थिक पैकेज हमारे देश के मध्यम वर्ग के लिए है, जो ईमानदारी से टैक्स देता है, देश के विकास में अपना योगदान देता है। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से हमें बचना भी है और आगे बढ़ना भी है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ा आपदा भारत के लिए संदेश और एक अवसर लेकर आई है। उन्होंने कहा कि मैं एक उदाहरण के साथ बताना चाहता हूं कि जब कोरोना संकट शुरू हुआ तो भारत में एक भी पीपीई किट नहीं बनती थी न ही एन95 मास्क का उत्पाद

क्यों चल रही है you tubers और tik tokers के बीच लड़ाई ?क्या इस लड़ाई में हो जाएगा you tube और tik tok दोनों बंद

हम कुछ दिनों से देख रहे हैं कि कभी कोई टिक टोकर यूं ट्यूबर्स की झाड़ (बुराइयां) कर रहा है या फिर कभी कोई यूं ट्यूबर टिक टोकर की बुराई कर रहा है। आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण - अब आप सभी जानते हैं की अभी देश में lockdown की स्थति चल रही है इस में सभी फ्री बैठे है तो आप जानते ही ह की खाली दिमाग सेतान का घर होता है बस कुछ इसी तरह इनके साथ हो रहा है । हुआ क्या था की किसी आमिर सिद्दीक़ी नाम के टिक टोकर ने वीडियो बनाकर यूं टूबर्स की बहुत बेइज्जती करी की ये हम टिक tokers का कंटेंट कॉपी करके बनाते हैं और बहुत कुछ सुनाया। जिसके जवाब में एक फेमस यूं ट्यूबर कैरी मिनाती ने एक वीडियो बनाकर वीडियो में टिक tokers के वीडियो दिखाते हुए बहुत बुरी बेइज्जती करी अब ये वीडियो यूं ट्यूब पर एक दिन में ही बहुत ज्यादा वाइरल हुई लाखो लोगो ने इसे देखा और ट्विटर पर भी ट्रेंड करी। बस यही से इनके बीच में इस घमासान युद्ध की शुरुवात हुई अब कभी कोई किसी की बेइज्जती करता ह वीडियो बनाकर तो कभी कोई क्या इस लड़ाई से हो जाएंगे दोनों ही बंद? अब इनके बीच में इतनी लड़ाई बड़ गई ह की जब भी कोई फेमस यूं ट्यूब या टि

होगी 10 व 12 वी की परीक्षा अब जाने पूरी जानकारी कब कैसे होगी यहां

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि अब होगी जल्द ही होगी 10 व 12 वी की परीक्षा जाने पूरी जानकारी यहां जयपुर- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्णय लिया की अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बची परीक्षाएं सीबीएसई के शेड्यूल के अनुसार होगी इस निर्णय से दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के बीच आशमंज़्श की स्थति बन गई है। शिक्षा राज्मंत्री गोविंद सिंह डोटामरा ने बताया की लाकडाउन के सम्बन्ध में 17 मई के निर्णय के अनुसार दशवी बारहवी की बची परीक्षाएं निर्धारित की जाएगी इसका टाइम टेबल 10 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा

सिक्किम सीमा पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प, दोनों तरफ के जवानों को आईं हल्की चोटें

सिक्किम सीमा पर काफी समय बाद एक बार फिर से भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई है। उत्तरी सिक्किम में शनिवार को भारतीय और चीनी सैनिक आमने-सामने आ गए और टकराव हुआ है। भारतीय सेना के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि इस इलाके में चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच लंबे समय बाद यह टकराव देखने को मिला है। भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया कि उत्तरी सिक्किम इलाके में भारत और चीन के सैनिकों में टकराव हुआ। दोनों ओर से भारी तनाव और बहसबाजी हुई। इतना ही नहीं, इस टकराव में दोनों तरफ के सैनिकों को हल्की चोटें भी आई हैं। हालांकि, इस टकराव को स्थानीय स्तर के हस्तक्षेप और बातचीत के बाद सुलझा लिया गया। सेना के सूत्रों ने बताया कि सीमा विवाद के चलते भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच यह टकराव हुआहै। जब कभी ऐसा कोई विवाद होता है तो तय प्रोटोकॉल के मुताबिक दोनों सेनाएं इसे सुलझा लेती हैं। लंबे समय बाद उत्तर सिक्किम इलाके में भारत और चीन के सैनिकों के बीच यह तनाव देखने को मिला है। बता दें कि भारत-चीन सीमा से लगने वाले सिक्किम सेक्टर के नाकू ला के पास यह घटना हुई है। बता दें कि साल 2017 भारत और च

आतंकी सैयद सलाद्दीन ने बताया भारत को पाकिस्तान से ज्यादा ताकतवर ( आतंकी नायकू के एनकाऊंटर के बाद बौखलाया आतंकी सैयद सलाउद्दीन)

सैयद सलाहुद्दीन ने माना- हिंदुस्तान मजबूत स्थिति में, PAK की कमजोर नीतियां जिम्मेदार सैयद सलाहुद्दीन ने एक ऑडियो जारी किया है. उसने माना है कि मौजूदा समय में भारत मजबूत स्थिति में है. इसका कारण पाकिस्तान की कमजोर नीतियां हैं. यद सलाहुद्दीन (फोटो- PTI) हिज्बुल चीफ सैयद सलाहुद्दीन ने जारी किया ऑडियो सैयद सलाहुद्दीन ने रियाज नायकू की सराहना की अपने कमांडर रियाज नायकू के ढेर होने से हिज्बुल मुजाहिद्दीन का चीफ सैयद सलाहुद्दीन बौखलाया हुआ है. दो दिन पहले चिंगारी भड़काने की धमकी देने वाले सैयद सलाहुद्दीन ने अब अपने आतंकी रियाजू नायकू की सराहना की है. वह पाकिस्तान के रावलपिंडी में एक सभा में रियाज नायकू की तारीफ करने का एक ऑडिया जारी किया. साथ ही उसने हंदवाड़ा मुठभेड़ को लेकर भी बात की है. बता दें कि जम्मू और कश्मीर के हंदवाड़ा में हुए एक मुठभेड़ में कर्नल, मेजर और 3 जवान शहीद हो गए थे. हालांकि, सैयद सलाहुद्दीन ने इस दौरान ये भी माना है कि मौजूदा समय में भारत मजबूत स्थिति में है. इसका कारण पाकिस्तान की कमजोर नीतियां हैं. इससे पहले सैयद सलाहुद्दीन ने कहा था कि रियाज ना

Why airmen are leaving Indian Air Force (क्यों वायु सेना विमान चालक छोड़ रहे हैं वायु सेना को)

Marching airmens Western Air Command has asked its field commanders to sensitise airmen about the policy changes Bhartesh Singh Thakur Tribune News Service Chandigarh, May 9 An internal survey of the Indian Air Force (IAF) has revealed that airmen are leaving the service due to lack of a suitable environment and better prospects in civilian life. As per a letter, circulated by Wester Air Command to all Air Officers Commanding (AOC), Station Commanders and Commanding Officers (CO) of its units, dated April 30, the survey was conducted for two years with the target audience of Sergeants with a service bracket of 13-20 years. About 32 per cent responded that airmen leave, after 20 years, due to lack of a suitable environment, while 25 per cent believed that there are better prospects in civilian life. Other reasons were, frequent movement (19 per cent), lack of career progression (17 per cent) and poor pay (7 per cent). The analysis of the data for the past five y

एनकाउंटर पर खुलासा / सुरक्षाबल 6 महीने से आतंकी नायकू के पीछे लगे थे, सीडीएस बिपिन रावत बोले- आतंकी सरगनाओं को चुन-चुनकर मारेंगे

#- कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर रियाज नायकू के मारे जाने की पूरी कहानी बताई #-सीडीएस बिपिन रावत ने सुरक्षाबलों के जवानों की तारीफ की, बोले- ऐसे आतंकियों को नहीं पनपने देंगे श्रीनगर/नई दिल्ली.  जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर रियाज नायकू के पीछे पुलिस और सुरक्षाबल पिछले 6 महीने से लगे थे। सारी जानकारी मिलने के बाद पूरी प्लानिंग से उसे उसी के ठिकाने पर मार गिराया गया। उन्होंने बताया कि नायकू के सभी ठिकानों का पता चलने के बाद ऑपरेशन शुरू करने का फैसला लिया गया। पहले उसके साथियों को पकड़ा गया। फिर उसके बेगपोरा स्थित उसके ठिकाने को कन्फर्म किया गया। ये उसका 7वां ठिकाना था, जिसे चारों तरफ से घेर लिया गया था। पहले उनकी तरफ से फायरिंग शुरू हुई। सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग में उसे ढेर कर दिया। आईजी कुमार ने बताया कि बीते 4 महीनों में आतंकवादियों के खिलाफ सेना की तरफ से 27 ऑपरेशन चलाए गए। सीडीएस बोले- ऐसे ऑपरेशनों से आतंकी संगठनों की भर्ती में कमी भी आएगी उधर

First COVID-19 vaccine test on animals successful

A coronavirus vaccine developed in China has been proven effective in monkeys. PiCoVacc, a vaccine made by Beijing-based Sinovac Biotech, used a very typical method to prevent the virus from infecting life forms: Putting a crippled virus into an animal's body, forcing its immune system to produce antibodies. The antibodies will also kill normal viruses. The researchers injected the vaccine into rhesus macaques, a kind of monkey originating in India, and then exposed the monkeys to the novel coronavirus three weeks later. Another week later, the monkeys that took the largest doses of the vaccine did not have the virus in their lungs, meaning that the vaccine worked. Meanwhile, the monkeys that didn't get PiCoVacc caught the virus and developed severe pneumonia. The vaccine has been undergoing human tests in China since mid-April. PiCoVacc is not the only COVID-19 vaccine that carries the hope to end the pandemic that killed hundreds of thousands of people worldwi