सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Pranab Mukherjee नहीं रहे, भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति का 84 साल की उम्र में निधन

  पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है. वो पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के निधन की जानकारी दी. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस काफी दिनों से अस्पताल में भर्ती थे 'भारत रत्न' पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है. सोमवार शाम को 84 साल की उम्र में प्रणब मुखर्जी ने अंतिम सांस ली. वो पिछले कई दिनों से बीमार थे और दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती थे. बीते दिनों प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उनकी सर्जरी भी हुई थी. प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के निधन की जानकारी दी. प्रणब मुखर्जी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे और उनकी हाल ही में ब्रेन सर्जरी की गई थी. प्रणब मुखर्जी को खराब स्वास्थ्य के कारण 10 अगस्त को दिल्ली के RR अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके मस्तिष्क में खून का थक्का जमने के बाद सर्जरी की गई थी, इसी वक्त उनके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली थी. पिछले कई दिनों से बड़े डॉक्टर उनकी निगरानी कर रहे थे, लेकिन

LIVE: मन की बात में पीएम मोदी की अपील- लोकल खिलौनों के लिए वोकल बनना है

  मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में नागरिकों में अपने दायित्वों का अहसास है. हर तरह के उत्सवों में लोग संयम बरत रहे हैं. देश में हो रहे हर आयोजन में जिस तरह का संयम और सादगी इस बार देखी जा रही है, वो अभूतपूर्व है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं. मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में नागरिकों में अपने दायित्वों का अहसास है. हर तरह के उत्सवों में लोग संयम बरत रहे हैं. देश में हो रहे हर आयोजन में जिस तरह का संयम और सादगी इस बार देखी जा रही है, वो अभूतपूर्व है. पीएम मोदी ने कहा कि हम बहुत बारीकी से अगर देखेंगे, तो एक बात अवश्य हमारे सामने आएगी- हमारे पर्व और पर्यावरण. इन दोनों के बीच एक बहुत गहरा नाता है. बिहार के पश्चिमी चंपारण में सदियों से थारू आदिवासी समाज के लोग 60 घंटे के लॉकडाउन, उनके शब्दों में ‘60 घंटे के बरना’ का पालन करते हैं. प्रकृति की रक्षा के लिए बरना को थारू समाज के लोगों ने अपनी परंपरा का हिस्सा बना लिया है और ये सदियों से है. पीएम मोदी ने कहा कि आम तौर पर ये समय उत्सव का है. जग

Corona Updates: कोरोना का दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में कहर, एक दिन में रिकॉर्ड 78 हजार 761 नए केस

  भारत में कोरोना (Corona) के बढ़ते ग्राफ की रफ्तार अभी कम नहीं हुई है. देश में कोरोना संक्रमण (Covid-19) के मामले बढ़कर 35,42,734  हो गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 948 कोरोना मरीजों की मौत के बाद अब मृतकों की संख्या बढ़कर 63,498 हो गई है. देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच अनलॉक 4 की शुरुआत होने जा रही है. केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. 7 सितंबर से मेट्रो शुरू होने जा रही है, लेकिन स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल अभी बंद रहेंगे. हालांकि, भारत में कोरोना (Corona) के बढ़ते ग्राफ की रफ्तार अभी कम नहीं हुई है. दुनिया में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड केस भारत में आए हैं. एक दिन में 78,761 केस के साथ भारत में कोरोना मामलों की संख्या अब 35 लाख के पार पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण (Covid-19) के मामले बढ़कर 35,42,734  हो गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 948 कोरोना मरीजों की मौत के बाद अब मृतकों की संख्या बढ़कर 63,498 हो गई है. बता दें कि पिछले कई दिनों से एक दिन में 75 हज

रिया के ड्रग कनेक्शन की जांच के लिए NCB में स्पेशल ऑफिसर की तैनाती, खंगालेंगे कुंडली

  डॉयरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) में तैनात रहे वरिष्ठ भारतीय राजस्व अधिकारी को स्पेशल असाइनमेंट पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में भेजा गया है. ये अधिकारी पहले मुंबई डीआरआई में तैनात थे. स्टोरी हाइलाइट्स ड्रग लिंक की जांच करने के लिए विशेष ऑफिसर व्हाट्सएप चैट में ड्रग का जिक्र ड्रग से जुड़े आरोपों पर रिया का साफ इनकार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती से जुड़े ड्रग मामले की जांच पर नजर रखने के लिए एक विशेष ऑफिसर को लाया गया है. डॉयरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) में तैनात रहे वरिष्ठ भारतीय राजस्व अधिकारी समीर वानखेडे को स्पेशल असाइनमेंट पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में भेजा गया है. ये अधिकारी पहले मुंबई डीआरआई में तैनात थे.  समीर वानखेडे डीआरआई मुंबई में संयुक्त निदेशक हैं, और 6 महीने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में आए हैं. वानखेडे इससे पहले NIA,कस्टम विभाग के एयर इंटेलिजेंस यूनिट में काम कर चुके हैं. समीर वानखेडे रिया केस की निगरानी करेंगे ही साथ ही साथ बॉलीवुड में फैले ड्रग्स के नेटवर्क का भी खुलासा करेंगे. वानखेडे 2 साल से डीआरआई मुंबई मे

बिना खरीदे भी बन सकते हैं कार के मालिक, मारुति दे रही ये मौका

  कार खरीदना हर किसी का सपना होता है लेकिन कई बार लोग पैसों की कमी की वजह से इसे पूरा नहीं कर पाते हैं. ऐसे लोगों को मारुति सुजुकी बिना खरीदे भी कार मालिक बनने का मौका दे रही है.   दरअसल, कंपनी ने मारुति सुजुकी सबस्क्राइब नाम से एक प्रोग्राम शुरू किया है. इस प्रोग्राम के तहत आप नई स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा, बलेनो, सियाज और एक्सएल6 को 12 महीने, 18 महीने, 24 महीने, 30 महीने, 36 महीने, 42 महीने और 48 महीने के लिए सबस्क्राइब कर सकते हैं. आसान भाषा में समझें तो इस अवधि के दौरान आप कार अपने घर ले जा सकते हैं. कंपनी की ओर से कार और अवधि चुनने की आजादी दी गई है. मतलब आप अपनी मर्जी से कार को घर ले जा सकते हैं.  इस सुविधा के तहत ग्राहक से न तो मेंटेनेंस कॉस्ट लिया जाएगा, न ही इंश्योरेंस कॉस्ट चुकाना होगा. वहीं, डाउन पेमेंट भी देने की जरूरत नहीं है. ग्राहकों को सिर्फ ​कार का किराया देना होगा. सबस्क्रिप्शन की अवधि पूरी होने पर कस्टमर बायबैक ऑप्शन सुविधा का लाभ ले सकते हैं.   अगर आप इस सुविधा को लेना चाहते हैं तो आपको सभी जरूरी डॉक्युमेंट के साथ नजदीकी डीलर के पास जाना होगा. वहीं, htt

कोरोना अनलॉक-4: सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, जानिए अब क्या-क्या खुलेगा

  कोरोना महामारी के कहर के बीच केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. सरकार ने शर्तों के साथ 7 सितंबर से मेट्रो चलाने को मंजूरी दे दी है. वहीं, 21 सितंबर से धार्मिक आयोजन में 100 लोगों के शामिल होने की भी इजाजत दे दी गई है. इसके अलावा भी कई गाइडलाइंस जारी की गई हैं. दरअसल, गृह मंत्रालय की ओर से जारी नई गाइडलाइंस के मुताबिक, 21 सितंबर से सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल आदि से जुड़े समारोहों की अनुमति होगी, लेकिन एक छत के नीचे अधिकतम 100 लोग मौजूद रह सकेंगे.  समारोहों में अनिवार्य रूप से फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर और कोविड-19 रोकथाम के नियमों का पालन करना होगा. सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें (कुछ विशेष मामलों को छोड़कर) अभी भी बंद रहेंगे कंटनेमेंट जोन से बाहर 9 से 12वीं कक्षा तक के छात्र अपने परिवार की सहमति के बाद शिक्षकों से मिलने स्कूल जा सकेंगे. सरकार ने स्कूल-कॉलेज को 30 सितंबर तक बंद रखने का फैसला लिया है. 21 सितंबर 2020 से ओपन एयर थिएटरों को खोलने की अनुमति होगी. राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ व्यापक परामर्श के बाद

Sarkari Naukri 2020: इस राज्य में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें अप्लाई

  ओडिशा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन ने फील्ड असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी जारी की है. इन पदों पर निर्धारित विषय में ग्रेजुएशन किए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. जारी पदों पर आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे. OSSC Field Assistant Recruitment 2020, Sarkari Naukri, Govt Jobs: ओडिशा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (OSSC) ने फील्ड असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी जारी की है. इन पदों पर निर्धारित विषय में ग्रेजुएशन किए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. जारी पदों पर आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.  पद:  फील्ड असिस्टेंट रिक्तियां:  22 आयु सीमा:  न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष (01 जनवरी 2019 के आधार पर) वेतनमान:  9,500 रुपये प्रतिमाह शैक्षणिक योग्यता:  बायो साइंस/ सेरीकल्चर/एग्रीकल्चर/ बायोलॉजी/ बॉटनी/ जूलोजी में बैचलर्स डिग्री आवेदन शुल्क:  सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये जमा करने होंगे. इसके अलावा एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकता ह

पुलवामा में सेना ने ढेर किए 3 आतंकी, एक जवान शहीद, 24 घंटे में दूसरी मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक पुलवामा के जदूरा इलाके में देर रात को सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में 3 आतंकी मारे गए. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया है. जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे में ये दूसरा एनकाउंटर शुरू है. सेना के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के जदूरा गांव में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है. इस ऑपरेशन में गंभीर रूप से घायल सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है.  इससे पहले शुक्रवार को भी कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए थे और एक आतंकी ने सरेंडर किया था. इस तरह से सुरक्षाबलों ने 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर में 7 आतंकियों को मार गिराया है.  जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक पुलवामा के जदूरा इलाके में देर रात को सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में 3 आतंकी मारे गए और एक जवान शहीद हो गया है. सेना और दूसरी सुरक्षा एजेंसियां इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से आपत्तिजनक सामान और हथियार बरामद हुए हैं. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से 1 एके-47 और 2 पिस्

एमएस धोनी ने क्रिकेट से लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

  भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni Retirement) ने रिटायरमेंट को लेकर तमाम तरह की अटकलों पर विराम लगाते हुए 15 अगस्‍त को 74वें स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर संन्‍यास की घोषणा कर दी है.   धोनी ने संन्‍यास की घोषणा करने के साथ-साथ इंस्‍टाग्राम पर चार मिनट और सात सैकेंड का वीडियो भी फैन्‍स के साथ शेयर किया. मशहूर गाना मैं पल दो पल का शायर हूं’ के साथ धोनी ने टीम इंडिया में अपने सफर की यादें फैन्‍स के साथ शेयर की धोनी इकलौते ऐसे कप्‍तान हैं जिन्‍होने भारत को 50 ओवरों का विश्‍व कप, टी20 विश्‍व कप और चैंपियन्‍स ट्रॉफी अपनी कप्‍तानी में जिताई है. वो साल 2014 में ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के दौरान पहले ही टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यसा ले चुके हैं.  महेंद्र सिंह धोनी को आखिरी बार विश्‍व कप 2019 के दौरान सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ बल्‍लेबाजी करते देखा गया था. इसके बाद से ही वो अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं. यूएई में होने वाले आईपीएल (IPL 2020) में वो चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की कप्‍तानी करते हुए नजर आएंगे. वो बीते महीने ही 39 साल को हुए हैं. ऐसे में एक्‍सपर्ट पहले ही यह कयास लगा

NCC को ट्रेनिंग, सभी गांवों में तेज इंटरनेट....लाल किले से पीएम मोदी ने किए ये 10 बड़े ऐलान

  नई दिल्ली . कोरोना वायरस के कहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया। उन्होंने लाल किले की प्राचारी से देश को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने कश्मीर, नेशनल कैडेट कोर, साइबर सुरक्षा नीति और ऑप्टिकल फाइबर को लेकर कई बड़े ऐलान किए। पीएम मोदी ने कहा,  NCC कैडेट्स को सेना विशेष ट्रेनिंग देगी। इन कैडेट्स में एक तिहाई बेटियां होंगी।  पीएम मोदी ने किए ये 10 बड़े ऐलान पीएम मोदी ने किए ये 10 बड़े ऐलान 1- नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन पीएम मोदी ने लाल किले से नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन का ऐलान किया। पीएम मोदी ने बताया,  इसके तहत हर भारतीय को हेल्थ आईडी दी जाएगी। यह उसके खाते की तरह काम करेगी। आपकी बीमारी, किस डॉक्टर ने क्या दवा दी, रिपोर्ट क्या थी। यह सारी जानकारी इसमें शामिल की जाएगी। पैसा जमा करना हो, अस्पताल में पर्ची बनवाने की भागदौड़ हो, इससे मुक्ति मिलेगी। उत्तम स्वास्थ्य के लिए हर नागरिक सही फैसले कर पाएगा। 2- एनसीसी पीएम मोदी ने कहा, अब NCC का विस्तार देश के 173 बॉर्डर और कोस्टल जिलों तक सुनिश्चित किया जाएगा। इस अभियान के तहत करीब 1 लाख नए NCC Cadets को विशेष ट्रेनि

(बेंगलुरु में हुई भयानक हिंसा) बेंगलुरु हिंसा में गई 3 की जान, 110 गिरफ्तार, CM येदियुरप्पा की अपील- शांति बनाए रखें

  बेंगलुरु में एक फेसबुक पोस्ट से खफा होकर कुछ लोगों ने विधायक के घर पर हमला कर दिया. इस दौरान कई वाहनों को फूंका गया और तोड़फोड़ की गई.(आप भी रहिए सतर्क) बेंगलुरु में मंगलवार रात को भड़की आग यहां गाड़ियों को जला दिया गया है, एटीएम में तोड़फोड़ की गई. विधायक के घर पर हमला करने के अलावा आसपास के लोगों के घरों पर भी हमला किया गया, जिसके कारण लोगों के घरों की खिड़कियां भी टूट गईं. इस हिंसा में 3 लोगों की मौत हुई है, जबकि 60 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पुलिसकर्मी के अनुसार करीब 200-250 वाहनों में आग लगाई गई है, इसकी जांच की जा रही है. बुधवार की सुबह स्थानीय निवासी जब घर से बाहर निकले तो हर ओर बाइक-गाड़ी टूटी बिखरी हुई पड़ी थी, इसके अलावा पत्थरों का सैलाब भी था. अभी हिंसा वाले इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है, जो आज रात 12 बजे तक रहेगा. उसके बाद हालात को देखते हुए फैसला लिया जाएगा. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने ट्वीट कर हिंसा की निंदा की है. सीएम ने लिखा कि उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं, साथ ही सरकार भीड़ के खिलाफ सही एक्शन ले रही है. येदियुरप्पा ने लिखा कि मीडिया,

रूस ने दुनिया की पहली कोरोना वायरस वैक्‍सीन को दी मंजूरी, राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने किया ऐलान

  Russia Covid-19 Vaccine: कोरोना वायरस महामारी के बीच रूस ने दुनिया की पहली कोरोना वायरस वैक्‍सीन को मंजूरी दे दी है। इसे गामलेया रिसर्च इंस्टिट्यूट ने एडेनोवायरस को बेस बनाकर यह वैक्‍सीन तैयार की है। मास्‍को लंबे इंतजार के बाद रूस ने दुनिया की पहली कोरोना वायरस वैक्‍सीन को मंजूरी दे दी है। खुद रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने इसका ऐलान किया है। उन्‍होंने बताया कि रूस के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने इस कोरोना वायरस वैक्‍सीन को अपनी मंजूरी दे दी है। राष्‍ट्रपति पुतिन ने यह भी बताया कि उनकी बेटियों को यह टीका लगाया जा चुका है। मॉस्‍को के गामलेया रिसर्च इंस्टिट्यूट ने एडेनोवायरस को बेस बनाकर यह वैक्‍सीन तैयार की है। रूस का दावा है कि यह वैक्‍सीन उसके 20 साल के शोध का परिणाम है। रिसर्चर्स का दावा है कि वैक्‍सीन में जो पार्टिकल्‍स यूज हुए हैं, वे खुद को रेप्लिकेट (कॉपी) नहीं कर सकते। रिसर्च और मैनुफैक्‍चरिंग में शामिल कई लोगों ने खुद को इस वैक्‍सीन की डोज दी है। कुछ लोगों को वैक्‍सीन की डोज दिए जााने पर बुखार आ सकता है जिसके लिए पैरासिटामॉल के इस्‍तेमाल की सलाह दी गई है। पुतिन की एक बेटी

चीन में मकड़ी के कारण फैली Corona जैसी खतरनाक बीमारी, 7 मरे, 60 से ज्यादा संक्रमित

Coronavirus, china new virus, tick-borne virus, human to human transmission, infected virus :  कोरोना वायरस (Coronavirus) फैलाने के बाद चीन में अब एक नये तरह के संक्रामक वायरस (infected virus) ने लोगों को भयभीत कर रखा है. यह एक टिक-जनित वायरस (tick-borne virus) है, जो संक्रामक है अर्थात आसानी से फैल सकता है. इस वायरस ने चीन (china virus) में अभी तक सात लोगों की जान ले ली है. जबकि, 60 लोग इससे संक्रमित (china new disease) है. इसकी सूचना चीन (china news) के आधिकारिक मीडिया ने दी है. विशेषज्ञों की मानें तो यह बीमारी कोरोना जैसी खतरनाक साबित हो सकती है. दरअसल, इस वायरस से ज्यादा खतरा इसलिए बताया जा रहा है क्योंकी इसके मानव-से-मानव बॉडी में फैलने की संभावना अधिक है. ग्लोबल टाइम्स के रिपोर्ट की मानें तो सबसे पहले पूर्वी चीन के जिआंगसु प्रांत में 37 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए. बाद में, पूर्वी चीन के अनहुई प्रांत में भी इससे 23 लोग संक्रमित पाए गए. रिपोर्ट की मानें तो अनहुई और पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत में कुल मिलाकर कम से कम सात लोगों की मौत हो चुकी है. रिपोर्ट की मानें तो जिआंगसु की राज

IPL 2020 को मिली भारत सरकार की हरी झंडी, 10 नवंबर को UAE में होगा फाइनल

आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग खत्म हो चुकी है. BCCI के मुताबिक IPL के लिए भारत सरकार ने अनुमति दे दी है. अब यह टूर्नामेंट 19 सितंबर से 10 नवंबर तक UAE में खेला जाएगा. भारत सरकार ने UAE में IPL के लिए BCCI को दी अनुमति IPL सीजन 13 का फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग खत्म हो चुकी है. BCCI के मुताबिक IPL के लिए भारत सरकार ने अनुमति दे दी है. आईपीएल का फाइनल शेड्यूल तय हो गया है. अब यह टूर्नामेंट 19 सितंबर से 10 नवंबर तक UAE में खेला जाएगा. इसके अलावा BCCI ने साफ किया है कि महिलाओं का IPL भी खेला जाएगा. IPL के सभी प्रायोजक बरकरार हैं, जिसका मतलब है कि आईपीएल के मुख्य प्रायोजक के रूप में चीनी स्पॉन्सर वीवो बरकरार रहेगा. IPL फाइनल 10 नवंबर को टूर्नामेंट 19 सितंबर से शुरू होकर 53 दिनों तक चलेगा. IPL फाइनल 10 नवंबर को कराया जाएगा, जिससे प्रसारकों को दिवाली के हफ्ते का फायदा मिलेगा. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि इस बार IPL के 10 डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) मुकाबले खेले जाएंगे. शाम के मुकाबले 7:30 बजे से बीसीसीआई के अधिकारी ने साफ किया कि इस बार

गृह मंत्री अमित शाह कोरोनावायरस से संक्रमित, खुद ट्वीट कर दी जानकारी, अस्पताल में हुए भर्ती

देश में जारी कोरोना संकट के बीच गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गये हैं. अमित शाह ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.   नई दिल्ली:  देश में जारी कोरोना संकट के बीच गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गये हैं. अमित शाह ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.  अमित शाह ने ट्वीट किया,  'कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं.  मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं. अमित शाह को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर गृह मंत्री अमित शाह के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी के कोरोना संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.