सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

TikTok और UC Browser समेत चीन से संबंध‍ित 59 ऐप्स भारत में बैन

Breaking news चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच केंद्र सरकार ने TikTok और UC Browser समेत चीन से संबंध‍ित 59 ऐप्स को ब्लॉक कर दिया है. सरकार ने इन ऐप्स को सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक बताया है.  नई दिल्ली:  चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच सरकार ने TikTok और UC Browser समेत चीन से संबंध‍ित 59 ऐप्स को ब्लॉक कर दिया है. सरकार ने इन  ऐप्स को सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक बताया है . बता दें कि 15-16 जून की दरमियानी रात को लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुए झड़प में कर्नल समेत भारत के 20 जवानों की जान चली गई थी. इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच सीमा पर तनातनी जारी है. सूत्रों ने बताया कि खुफिया जानकारी में सुझाव दिया गया कि ऐप्स उपयोग की शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं, उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता से समझौता कर रहे हैं. सरकार ने जिन ऐप्स को ब्लॉक किया है उनमें टिकटॉक (TikTok), शेयरइट (Shareit), यूसी ब्राउजर (UC Browser), हैलो (Helo), लाइकी (Likee), क्लब फैक्ट्री (Club Factory), न्यूज डॉग, वीचैट, यूसी न्यूज (UC News), वीबो (Weibo), जेंडर (Xender) मुख्य रूप से शामिल है. सरकार की तरफ से जा

Ru ने किया कॉलेज के स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में प्रोमोट टुडे लेटेस्ट न्यूज जाने पूरी डिटेल्स

राजस्थान यूनवर्सिटी ने किया कॉलेज के छात्रों को अगली कक्षा में किया प्रोमोट। जाने किस कक्षा को नहीं किया गया प्रोमोट। 21/06/2020- RU UPDATE-  आज राजस्थान यूनवर्सिटी ने कॉलेज के विद्यार्थियों के एग्जाम्स को लेकर बड़ा फैसला सुना दिया है राजस्थान यूनवर्सिटी ने  b.ed bsc-b.ed ba.-b.ed bsc के 1st व 2st ईयर के स्टूडेंट्स को प्रोमोट कर दिया है और 3rd ईयर के स्टूडेंट्स को प्रोमोट नहीं किया गया ह या फाइनल ईयर वालो को प्रोमोट नहीं किया गया। RU UPDATE

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने किया सुसाइड, मुंबई में अपने घर में लगाई फांसी

14 June, 2020 बॉलीवुड से एक बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, सुशांत के कुछ दोस्त भी उनके घर पर थे. उनके कमरे के दरवाजे को जब तोड़ा गया तो रूम में सुशांत फांसी के फंदे से लटके पाए गए. पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, वे पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे. बॉलीवुड से एक बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है. सुशांत बॉलीवुड के बेहद लोकप्रिय एक्टर थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी एक्टर के तौर पर की थी. उन्होंने सबसे पहले 'किस देश में है मेरा दिल' नाम के धारावाहिक में काम किया था पर उन्हें पहचान एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता से मिली.इसके बाद उन्हें फिल्मों का सफर शुरु किया था. वे फिल्म काय पो छे में लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे, और उनके अभिनय की तारीफ भी हुई थी. इसके बाद वो शुद्ध देसी रोमांस में वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ दिखे थे. हालांकि उन्होंने सबसे ज्यादा चर्चा भारतीय

व्हाट्स एप और फेसबुक से आगे निकला टिक टोक???

व्हाट्स ऐप और फेसबुक से आगे निकला टिक टोक जाने पूरी रिपोर्ट। #-न्यू दिल्ली की एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्स एप और फेसबुक से आगे निकला टिक टोक- न्यू दिल्ली-: एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीण भारत में इंटरनेट यूजर्स ने व्हाट्स एप और फेसबुक की तुलना में टिक टोक का इस्तेमाल ज्यादा किया। व्हाट्स एप ने युसेज इंडेक्स में 37, फेसबुक ने 47, वहीं टिक टोक ने 166 स्कोर हासिल किया। रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीण भारत में कुल नेट यूजर्स में 41% महिलाएं हैं।

बंद दरवाजों में भी IPL को तैयार BCCI, सारे विकल्प देखे जा रहे: सौरव गांगुली

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) बंद दरवाजों के भीतर भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) कराने के लिए तैयार है। वह इसकी सभी संभावनाओं पर काम कर रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) बंद दरवाजों के भीतर भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) कराने के लिए तैयार है। वह इसकी संभावनाओं पर काम कर रहा है। बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मसले को लेकर बोर्ड के सभी सदस्यों को एक पत्र भेजा है। इस पत्र में कहा गया है कि बीसीसीआई आईपीएल की संभावनाओं पर काम कर रहा है। यदि यह टूर्नामेंट खाली स्टेडियमों में हो तब भी।  देश में इस साल आईपीएल 29 मार्च से शुरू होना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा। यह भी संभावना है कि इस टूर्नामेंट का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में होगा, लेकिन यह तभी संभव है जब आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल को आगे खिसका दिया जाए। अपने पत्र में सौरव गांगुली ने कहा कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के चलते सभी खेल गतिविधियां स्थगित हैं। ट्रेनिंग और प्रतियोगी क्रिकेट अगले दो माह में शुरू हो सकता है। उन्होंने कहा, ''बीसीसीआई सभी राज्यों की

शोपियां में 26 घंटे में नौ आतंकी ढेर, जवानों ने ऐसे उड़ाया वो ठिकाना जिसमें छिपे थे आतंकवादी

written by-: kanhaiya दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में आज यानी कि सोमवार को सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है। इससे पहले रविवार को सुरक्षाबलों ने हिजबुल कमांडर समेत पांच आतंकियों को ढेर किया था। अबतक करीब 26 घंटे में नौ आतंकियों का सफाया हुआ है। रविवार को आतंकियों के खिलाफ इस साल के सबसे बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया गया, जिसमें एक साथ पांच आतंकी मारे गए। बता दें कि शोपियां जिले के जैनापोरा इलाके के रेबन गांव में 5-6 आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सेना की 1-राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ की 178 बटालियन और जैनापोरा एसओजी ने रविवार सुबह पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। शाम पांच बजे तक नौ घंटे से अधिक चली मुठभेड़ में पांच आतंकी मार गिराए गए। सूत्रों के अनुसार मारे गए आतंकियों में हिजबुल कमांडर फारूक अहमद नल्ली व एक पाकिस्तानी भी था। सभी आतंकी जिस मकान में छिपे थे, उसे विस्फोट कर उड़ा दिया गया। पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकियों से तीन एके 47 राइफल, दो पिस्ट

Yalgaar carry minati's record breaker song (this video is going to breaks all records)

                        Carry roast karega Not only in india carry's yalgaar song is trending on world wide at number 8 right now.  Now this song has reached on 49m views and trending in india more than 24 hours Carry's yalgaar video is going to break his own video record tik tok vs you tube roasting which was later deleted by you tube due to some reasons. Now this video has 6.3 m likes in one day and highest individual subscribers 21.1m this highest subscriber of a individual channel on you tube in india he just crossed amit bhadana to become a most subscribed individual you tube channel.  Carry's yalgaar video is trending world wide at no. 8 right now☝️☝️☝️ Yalgaar- is a song written by Ajay nagar (carry minato) with x willy frenzy Generally carry roasted you tube in starting of his yalgaar video bcoz you tube deletes his video and thereafter he target amir siddiqi and more other who were against him. Now let's see how many records this video will breaks upto ends.

SSC ने जारी किया न्यू शेड्यूल बताया कि ssc chsl का एग्जाम सिर्फ बचे हुए स्टूडेंट्स का होगा या सभी का होगा जाने यहां

SSC ने इस लोकडाउन में अपना एग्जाम्स कराने का फैसला लिया है और न्यू शेड्यूल जारी कर दिया है -एसएससी ने शेड्यूल जारी करते हुए बताया कि एसएससी chsl एग्जाम जो कि कुछ बच्चो का हो गया था और कुछ का postponed  हुआ था । तो बचे हुई डेट्स यानी जिनका पोस्टपोंड हुआ था एग्जाम उन्हीं स्टूडेंट्स का एग्जाम होगा सभी का नहीं होगा। इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है देखे यहां 👇👇 बचे हुए एग्जाम्स आगे कॉरोना की स्थिति को देखते हुए कराए जाएंगे और government orders के अनुसार कराए जाएंगे