सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

TikTok और UC Browser समेत चीन से संबंध‍ित 59 ऐप्स भारत में बैन

Breaking news

चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच केंद्र सरकार ने TikTok और UC Browser समेत चीन से संबंध‍ित 59 ऐप्स को ब्लॉक कर दिया है. सरकार ने इन ऐप्स को सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक बताया है. 

नई दिल्ली: चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच सरकार ने TikTok और UC Browser समेत चीन से संबंध‍ित 59 ऐप्स को ब्लॉक कर दिया है. सरकार ने इन ऐप्स को सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक बताया है. बता दें कि 15-16 जून की दरमियानी रात को लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुए झड़प में कर्नल समेत भारत के 20 जवानों की जान चली गई थी. इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच सीमा पर तनातनी जारी है. सूत्रों ने बताया कि खुफिया जानकारी में सुझाव दिया गया कि ऐप्स उपयोग की शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं, उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता से समझौता कर रहे हैं.

सरकार ने जिन ऐप्स को ब्लॉक किया है उनमें टिकटॉक (TikTok), शेयरइट (Shareit), यूसी ब्राउजर (UC Browser), हैलो (Helo), लाइकी (Likee), क्लब फैक्ट्री (Club Factory), न्यूज डॉग, वीचैट, यूसी न्यूज (UC News), वीबो (Weibo), जेंडर (Xender) मुख्य रूप से शामिल है.

सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया 'उपलब्ध सूचना के अनुसार, ये ऐप्स उन गतिविधियों में लगे हुए हैं जो भारत की संप्रभुता और अखंडता,सुरक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरनाक हैं.' इस  वजह से इन ऐप्स पर बैन लगाया गया है. 

15 जून की झड़पों के बाद चीनी उत्पादों और सेवाओं का बहिष्कार करने के लिए व्यापारियों और नागरिक समाज के देशव्यापी आह्वान के बीच सरकार की तरफ से यह कदम उठाया गया है. सरकार ने इससे पहले भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के 4G इक्विपमेंट को अपग्रेड करने के लिए चीनी सामान का इस्तेमाल और रेलवे द्वारा चीनी कंपनी को दिये गए 471 करोड़ रुपये के ठेके पर भी रोक लगा दी थी. 

इससे पहले हाल ही में अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉर्मस कंपनियों को अपने प्रोडक्ट्स पर 'कंट्री ऑफ ओरिजन' यानि जिस देश में वह प्रॉडक्ट बना है उसको प्रदर्शित करना अनिवार्य किया गया था.   


सरकार ने इन 59 चीनी ऐप्स को ब्लॉक किया है... 

1. TikTok
2. Shareit
3. Kwai
4. UC Browser
5. Baidu map
6. Shein
7. Clash of Kings
8. DU battery saver
9. Helo
10. Likee
11. YouCam makeup
12. Mi Community
13. CM Browers
14. Virus Cleaner
15. APUS Browser
16. ROMWE
17. Club Factory
18. Newsdog
19. Beutry Plus
20. WeChat
21. UC News
22. QQ Mail
23. Weibo
24. Xender
25. QQ Music
26. QQ Newsfeed
27. Bigo Live
28. SelfieCity
29. Mail Master
30. Parallel Space 
31. Mi Video Call – Xiaomi
32. WeSync
33. ES File Explorer
34. Viva Video — QU Video Inc
35. Meitu
36. Vigo Video
37. New Video Status
38. DU Recorder
39. Vault- Hide
40. Cache Cleaner DU App studio
41. DU Cleaner
42. DU Browser
43. Hago Play With New Friends
44. Cam Scanner
45. Clean Master - Cheetah Mobile
46. Wonder Camera
47. Photo Wonder
48. QQ Player
49. We Meet
50. Sweet Selfie
51. Baidu Translate
52. Vmate
53. QQ International
54. QQ Security Center
55. QQ Launcher
56. U Video
57. V fly Status Video
58. Mobile Legends
59. DU Privacy

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Google removes over 5 million reviews from Play Store to improve TikTok rating

TikTok’s user reviews have dropped on Play Store from 27 million users to 22 million users from last week HIGHLIGHTS Google has removed over 5 million user reviews from Playstore for TikTok in a week. The app was part of many controversies and as a result its ratings were falling fast. With Google removing user reviews, Tiktok’s ratings have slightly improved. The last few weeks have been a little harsh on TikTok, the Chinese the video-making app because of the number of controversies it has landed itself in. It was still the talk of the town but for all the wrong reasons. Hashtags pressing TikTok to be banned and India against TikTok started trending on Twitter. TikTok’s Play Store ranking fell too, from over 4 stars to 2 stars and then it further fell to 1.2 stars. TikTok rankings were at an all-time low until they recently started reviving bit by bit. In the latest development, the app’s ranking has reached 1.5 stars with 22 million user reviews. This could be the result of Google r...

एनकाउंटर पर खुलासा / सुरक्षाबल 6 महीने से आतंकी नायकू के पीछे लगे थे, सीडीएस बिपिन रावत बोले- आतंकी सरगनाओं को चुन-चुनकर मारेंगे

#- कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर रियाज नायकू के मारे जाने की पूरी कहानी बताई #-सीडीएस बिपिन रावत ने सुरक्षाबलों के जवानों की तारीफ की, बोले- ऐसे आतंकियों को नहीं पनपने देंगे श्रीनगर/नई दिल्ली.  जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर रियाज नायकू के पीछे पुलिस और सुरक्षाबल पिछले 6 महीने से लगे थे। सारी जानकारी मिलने के बाद पूरी प्लानिंग से उसे उसी के ठिकाने पर मार गिराया गया। उन्होंने बताया कि नायकू के सभी ठिकानों का पता चलने के बाद ऑपरेशन शुरू करने का फैसला लिया गया। पहले उसके साथियों को पकड़ा गया। फिर उसके बेगपोरा स्थित उसके ठिकाने को कन्फर्म किया गया। ये उसका 7वां ठिकाना था, जिसे चारों तरफ से घेर लिया गया था। पहले उनकी तरफ से फायरिंग शुरू हुई। सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग में उसे ढेर कर दिया। आईजी कुमार ने बताया कि बीते 4 महीनों में आतंकवादियों के खिलाफ सेना की तरफ से 27 ऑपरेशन चलाए गए। सीडीएस बोले- ऐसे ऑपरेशनों से आतंकी संगठनों की भर्ती में कमी भी आएगी ...

Lockdown extended till May 29

Govt. to review situation onMay 15, says CM The lockdown in Telangana has been extended till May 29 with a few riders. The lockdown in State was to end on Thursday. At a post-Cabinet press meet late on Tuesday night, Chief Minister K. Chandrasekhar Rao said the decision to extend lockdown was taken irrespective of the Central government date for the same till May 17 for more effective implementation of restrictions to tackle COVID-19. He assured to implement the Centre’s guidelines on lockdown in the State but refused to accept its suggestion that shops be opened in six red zones in Telangana, including Hyderabad. Only house construction activity will be allowed in red zones and the consequent trade to sell cement, steel, hardware and electrical goods. Liquor shops will be permitted in the entire State as it shared borders with four other States where they are open. Mr. Rao based the government’s decision on prolonged lockdown till May 29 on the feedback from doctors and i...