सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

TikTok और UC Browser समेत चीन से संबंध‍ित 59 ऐप्स भारत में बैन

Breaking news

चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच केंद्र सरकार ने TikTok और UC Browser समेत चीन से संबंध‍ित 59 ऐप्स को ब्लॉक कर दिया है. सरकार ने इन ऐप्स को सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक बताया है. 

नई दिल्ली: चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच सरकार ने TikTok और UC Browser समेत चीन से संबंध‍ित 59 ऐप्स को ब्लॉक कर दिया है. सरकार ने इन ऐप्स को सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक बताया है. बता दें कि 15-16 जून की दरमियानी रात को लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुए झड़प में कर्नल समेत भारत के 20 जवानों की जान चली गई थी. इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच सीमा पर तनातनी जारी है. सूत्रों ने बताया कि खुफिया जानकारी में सुझाव दिया गया कि ऐप्स उपयोग की शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं, उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता से समझौता कर रहे हैं.

सरकार ने जिन ऐप्स को ब्लॉक किया है उनमें टिकटॉक (TikTok), शेयरइट (Shareit), यूसी ब्राउजर (UC Browser), हैलो (Helo), लाइकी (Likee), क्लब फैक्ट्री (Club Factory), न्यूज डॉग, वीचैट, यूसी न्यूज (UC News), वीबो (Weibo), जेंडर (Xender) मुख्य रूप से शामिल है.

सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया 'उपलब्ध सूचना के अनुसार, ये ऐप्स उन गतिविधियों में लगे हुए हैं जो भारत की संप्रभुता और अखंडता,सुरक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरनाक हैं.' इस  वजह से इन ऐप्स पर बैन लगाया गया है. 

15 जून की झड़पों के बाद चीनी उत्पादों और सेवाओं का बहिष्कार करने के लिए व्यापारियों और नागरिक समाज के देशव्यापी आह्वान के बीच सरकार की तरफ से यह कदम उठाया गया है. सरकार ने इससे पहले भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के 4G इक्विपमेंट को अपग्रेड करने के लिए चीनी सामान का इस्तेमाल और रेलवे द्वारा चीनी कंपनी को दिये गए 471 करोड़ रुपये के ठेके पर भी रोक लगा दी थी. 

इससे पहले हाल ही में अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉर्मस कंपनियों को अपने प्रोडक्ट्स पर 'कंट्री ऑफ ओरिजन' यानि जिस देश में वह प्रॉडक्ट बना है उसको प्रदर्शित करना अनिवार्य किया गया था.   


सरकार ने इन 59 चीनी ऐप्स को ब्लॉक किया है... 

1. TikTok
2. Shareit
3. Kwai
4. UC Browser
5. Baidu map
6. Shein
7. Clash of Kings
8. DU battery saver
9. Helo
10. Likee
11. YouCam makeup
12. Mi Community
13. CM Browers
14. Virus Cleaner
15. APUS Browser
16. ROMWE
17. Club Factory
18. Newsdog
19. Beutry Plus
20. WeChat
21. UC News
22. QQ Mail
23. Weibo
24. Xender
25. QQ Music
26. QQ Newsfeed
27. Bigo Live
28. SelfieCity
29. Mail Master
30. Parallel Space 
31. Mi Video Call – Xiaomi
32. WeSync
33. ES File Explorer
34. Viva Video — QU Video Inc
35. Meitu
36. Vigo Video
37. New Video Status
38. DU Recorder
39. Vault- Hide
40. Cache Cleaner DU App studio
41. DU Cleaner
42. DU Browser
43. Hago Play With New Friends
44. Cam Scanner
45. Clean Master - Cheetah Mobile
46. Wonder Camera
47. Photo Wonder
48. QQ Player
49. We Meet
50. Sweet Selfie
51. Baidu Translate
52. Vmate
53. QQ International
54. QQ Security Center
55. QQ Launcher
56. U Video
57. V fly Status Video
58. Mobile Legends
59. DU Privacy

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Unemployment rate??

India’s unemployment rate rises to 27.11% amid COVID-19 crisis: CMIE As per CMIE’s data, the monthly unemployment rate in April stood at 23.52%, up from March’s 8.74%. The  coronavirus  ( COVID-19 ) crisis has led to a spike in the country’s unemployment rate to 27.11% for the week ended May 3, up from the under 7% level before the start of the pandemic in mid-March, the Centre for Monitoring Indian Economy (CMIE) has said. The Mumbai-based think tank said the rate of unemployment was the highest in the urban areas, which constitute the most number of the red zones due to the  coronavirus  cases, at 29.22%, as against 26.69% for the rural areas. Analysts have been warning about the spectre of unemployment ever since the country was put  under a lockdown  on March 25 by Prime Minister Narendra Modi to arrest the spread of the coronavirus infections. Scenes of migrants fleeing urban centres including Delhi and Mumbai only confirmed the long-held concerns on their employment a

First COVID-19 vaccine test on animals successful

A coronavirus vaccine developed in China has been proven effective in monkeys. PiCoVacc, a vaccine made by Beijing-based Sinovac Biotech, used a very typical method to prevent the virus from infecting life forms: Putting a crippled virus into an animal's body, forcing its immune system to produce antibodies. The antibodies will also kill normal viruses. The researchers injected the vaccine into rhesus macaques, a kind of monkey originating in India, and then exposed the monkeys to the novel coronavirus three weeks later. Another week later, the monkeys that took the largest doses of the vaccine did not have the virus in their lungs, meaning that the vaccine worked. Meanwhile, the monkeys that didn't get PiCoVacc caught the virus and developed severe pneumonia. The vaccine has been undergoing human tests in China since mid-April. PiCoVacc is not the only COVID-19 vaccine that carries the hope to end the pandemic that killed hundreds of thousands of people worldwi

आखिर चीन क्यों पड़ा है ब्लैक टॉप के पीछे, देखिए विशेष तस्वीरें...

  चीन ने लद्दाख के पैंगोंग लेक के आसपास से तीन दिन में तीन बार घुसपैठ करने की कोशिश की लेकिन हर बार उसे भारतीय सैनिकों के सामने दुम दबाकर भागना पड़ा. चीनी सैनिकों ने 29-20 अगस्त की रात, फिर 31 अगस्त की रात और 1 अगस्त को ब्रिगेडियर कमांडर स्तर की बात चल रही थी, तब घुसपैठ की कोशिश की. लेकिन हर बार उसे नाकामी हासिल हुई. इस बीच चीन का सबसे बड़ा फोकस है ब्लैक टॉप यानी काला टॉप. आइए आपको दिखाते हैं ब्लैक टॉप की एक्सक्लूसिव तस्वीरें.. चीन ने घुसपैठ की सबसे पहली कोशिश 29-30 अगस्त की रात में की. फिर 31 अगस्त की रात को चीन ने एक और कोशिश की. 29-30 की रात को चीन ने पैंगोंग इलाके के दक्षिणी क्षेत्र में आने की कोशिश की थी. 31 की रात को चीनी जवान ब्लैक टॉप के पास आना चाहते थे. जब चीनी जवान उस ओर बढ़े तो भारतीय जवानों ने उन्हें मेगाफोन पर ही चेतावनी दी. चीनी उल्टे पांव लौटे. 1 अगस्त को बातचीत के समय चुमार से घुसपैठ की कोशिश की गई और विफल रही.  सूत्रों की मानें, तो चीन की ओर से 7-8 बड़े वाहन भारतीय सीमा की ओर आने लगे, लेकिन चेपूज़ी कैंप के पास जहां भारतीय सेना के जवान पहले से मुस्तैद से उन्हें आगे ना